कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव 26 से

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव का कार्यक्रम 26 से 28 सितंबर तक आयोजित किया गया है। इसके अंतर्गत रूपांकन, साहित्यिक विधा एवं सांस्कृतिक विधा के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इस कार्यक्रम के लिये प्रभारी डॉ.अर्चना चंदेल सहित विनोद सनेसर, अर्पणा अवस्थी, अनीता भट्ट, अनीता कुल्हाड़े को दायित्व सौंपा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपांकन के अंतर्गत कोलार्ज, पेंटिग, रंगोली आदि का समावेश है। साहित्यिक गतिविधि के अंतर्गत वाद – विवाद, भाषण एवं प्रश्र मंच तथा सांस्कृतिक गतिविधि के अंतर्गत नाटक, गायन, एकल एवं सामुहिक पाश्चत्य गायन, एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य आदि का समावेश किया गया है। सभी छात्राओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये, संबंधितजनों से संपर्क करने की अपील की गयी है।