(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सिवनी जिले में इस बार शराब के शौकीन मयजदों के द्वारा एक अरब 28 करोड़ रूपए की शराब पी ली जायेगी। जी हाँ, यह सच है। इस बार जिले में 18 समूहों की शराब दुकानों की नीलामी एक अरब 28 करोड़ रूपये की हुई है।
जिले के 18 समूहों में विभाजित 39 देशी व 19 विदेशी शराब दुकानों के ठेके की कार्यवाही आबकारी विभाग ने पूरी कर ली है। नवीनीकरण व लॉटरी के बाद बचे 04 समूह की दुकानों का ठेका 28 करोड़ रुपये में दिया गया है। 18 में से 14 समूहों की दुकानें पहले ही लगभग एक अरब रुपये में दी गयी थी।
शेष बची दुकानों को ई टेण्डर के जरिये ठेकेदारों को दिया गया है। पिछले साल 18 समूह की 58 दुकानों से आबकारी विभाग को 01 अरब 13 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, अब इस बार इसमें 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले 15 करोड़ रुपये अधिक राशि पर शराब दुकानों का ठेका संबंधितों को दिया गया है।