(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर मुंबई महानगर पालिका हथौड़ा चला सकती है। खबर है कि बिग बी के प्रतीक्षा बंगले की कंपाउंड वॉल अधिकारी जल्द ही तोड़ने वाले हैं।
दरअसल, जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग पर बिग बी का प्रतीक्षा बंगला मौजूद है और ये मार्ग अभी 45 फीट चौड़ा है जिसकी वजह से यहां अक्सर जाम लग जाता है। करीब साल भर पहले इस मार्ग को मनपा ने चौड़ा कर 60 फीट करने का डिसिजन लिया था और इस संबंध में अमिताभ बच्चन, बिजनेसमैन सत्यमूर्ति समेत कई बिल्डिंग के मालिकों को मनपा प्रशासन की ओर से नोटिस भी दिया गया था।
मनपा का नोटिस मिलते ही सत्यमूर्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दाकिल की जिस कारण मार्ग के चौड़ा करने का काम रुक गया था। लेकिन हाल ही में हाईकोर्ट ने सत्यमूर्ति की याचिका पर स्थगन आदेश देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मनपा प्रशासन ने फिर से सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू कर लिया है।
मनपा के अधिकारियों के मुताबिक, बिग बी ने अब तक नोटिस का जवाब मनपा प्रशासन को नहीं दिया है। 2 दिन पहले ही सत्यमूर्ति के बंगले की दीवार तोड़ी गई और कहा जा रहा है कि जल्द ही बिग बी के बंगले की दीवार भी तोड़ी जाएगी।
बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.