आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में हर कोई गांव ( village ) से दूर शहरों की तरफ आ रह है। रोजगार इसके पीछे एक बड़ी वजह है, लेकिन जब भी लोगों को मौका मिलता है वो गांव में जाकर सुकून के पल बिताते हैं। हालांकि, गांवों में अब भी बूढ़े-बुजुर्ग मौजूद हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे किसी गांव के बारे में सुना या देखा है जो है तो बेहद खूबसूरत, लेकिन यहां एक भी आदमी नहीं रहता। चौंकिए मत ये सच है।
दरअसल, इंग्लैंड ( England ) के विल्टशायर में सेलिसबरी मैदान पर कोपहिल डाउन नाम का एक गांव है। ये बेहद शानदार और खूबसूरत गांव है। बावजूद इसके यहां एक भी इंसान नहीं दिखता। इसके पीछे की वजह ये है कि इस गांव को ब्रिटिश आर्मी ने बनाया है। कोल्ड वॉर के समय में ब्रिटेन ( Britain ) की सेना ने ये गांव मॉक ड्रिल और प्रैक्टिस के लिए बनवाया था। इसे FIBUA नाम दिया गया जिसका मतलब है फाइटिंग इन बिल्ट अप एरियाज। इस गांव का निर्माण 1988 में शीत युद्ध के दौरान जर्मनी ( Germany ) के बाल्कल गांव की तर्ज पर बनाया गया था। यहां पिछले कुछ सालों में विस्तार किया गया। इसे गरीबों की बस्ती जैसा बनाया गया।
इसका निर्माण इसलिए किया गया ताकि इराक और अफागनिस्तान ( Afghanistan ) में सेना के मौजूदा ऑपरेशन को वहां से मिलते-जुलते इलाके में ट्रेनिंग का मौका मिले। इस गांव में आम आदमी की एंट्री बैन है। हालांकि, यहां की सुविधाओं का इस्तेमाल कुछ ब्रिटिश एयरसॉफ्ट इवेंट आयोजक और ऐतिहासिक पुनर्विकास सोसाइटियों द्वारा किया जाता है।
(साई फीचर्स)
![](https://samacharagency.com/wp-content/uploads/2024/12/sai-small.png)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.