(ब्यूरो कार्यालय)
कहानी (साई)। कहानी सामुदायिक भवन पर भाजपा नेता व लघुवनोपज संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र गोल्हानी द्वारा कब्जा कर उसे गोदाम के रूप में उपयोग करने के मामले में मंगलवार को कार्यवाही की गयी है। राजस्व अमले ने पुलिस के सहयोग से सामुदायिक भवन को भाजपा नेता के कब्जे से मुक्त कराया है।
सात साल से था कब्जा : विकास खण्ड घंसौर के शिव चौक कहानी में बीते 07 सालों से सामुदायिक भवन पर भाजपा नेता देवेन्द्र गोल्हानी ने अवैध कब्जा कर अपना गोदाम बना लिया था। यहाँ टेंट का सामान रखा जा रहा था। राजस्व अमले ने कई बार कब्जा हटाने के नोटिस दिये थे। इसके बावजूद देवेन्द्र गोल्हानी कब्जा नहीं हटा रहा था।
इसी कारण मंगलवार को घंसौर तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे, नायब तहसीलदार संगम पटले, घंसौर थाना प्रभारी संजय भलावी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। सामुदायिक भवन में भाजपा नेता के लगे ताले को तोड़कर दूसरा ताला लगाया गया है। इसकी चाबी ग्राम पंचायत के सचिव को सौंप दी गयी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.