ट्रक ट्रॉला में घुसा, चालक-परिचालक की मौत

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे में ग्राम सिरमंगनी के समीप एक ट्रक, खड़े ट्रॉला में पीछे से घुस गया। इस हादसे में ट्रक के चालक – परिचालक की मौत हो गयी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरढाना निवासी राजीव (25) पिता कल्याण राव जो ट्रक चालक हैं वे अपने साथी परिचालक शकील (34) पिता जमील अहमद निवासी हाजीपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश के साथ ट्रक क्रमाँक यूपी 25 बीटी 7714 लेकर नागपुर की ओर जाने के लिये निकले थे।

बताया जाता है कि उसी सफर के दौरान जैसे ही उनका ट्रक लखनादौन थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर रोड स्थित ग्राम सिरमंगनी के समीप पहुँचा, वैसे ही वह सड़क पर खड़े ट्रॉला में पीछे से जा घुसा। इस भीषण दुर्घटना में चालक एवं परिचालक दोनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची लखनादौन पुलिस ने हाईवे कर्मचारी और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे मृतकों के शवों को निकालकर पंचनामा कार्यवाही की और फिर पीएम करवाने के साथ ही मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.