महाकौशल के अन्य जिले रहे उपेक्षित!
(नन्द किशोर)
भोपाल (साई)। भारतीय जनता पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महाकौशल को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। महाकौशल के डिंडोरी जिले के ओम प्रकाश धुर्वे को राष्ट्रीय सचिव तो मण्डला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
बीजेपी ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है। एमपी से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (श्रलवजपतंकपजलं ैबपदकपं) को राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह मिली है। कुछ महीने पहले ही उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया है।
प्रदेश से कुल चार लोगों को राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह मिली है। चंबल इलाके का दबदबा राष्ट्रीय कार्यसमिति में देखने को मिला है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ वीरेंद्र खटीक और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जगह मिली है। नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा चंबल इलाके के रहने वाले हैं। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।
प्रदेश से ओमप्रकाश धुर्वे को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्यों में फग्गन सिंह कुलस्ते और संध्या राय को रखा गया है।
गौरतलब है कि मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद कमलनाथ की सरकार एमपी में गिर गई थी। बीजेपी में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने राज्यसभा का टिकट थमा दिया था। साल भर इंतजार के बाद उन्हें केंद्र में नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है। साथ ही उनके समर्थकों को शिवराज सरकार में भी जगह मिली है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.