लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी दल को दिया गया प्रशिक्षण

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में व्यय निगरानी दल का प्रशिक्षण जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए गठित स्‍थैैतिक निगरानी दल , फ्ला्लाई स्‍कॉड, वीडियों सर्विलेस टीम ,वीडियों व्‍यूविंग टीम एवं व्‍यय निगरानी दल में नियुक्‍त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित कर कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक  हैं कि निर्वाचन कार्यो में संलग्न प्रत्येक अधिकारी- कर्मचारी सौपे गए निर्वाचन कार्यों को बेहतर तरीके से समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा स्‍थैतिक निगरानी दल , फ्ला्लाई स्‍कॉड, वीडियों सर्विलेस टीम ,वीडियों व्‍यूविंग टीम एवं व्‍यय निगरानी दल में नियुक्‍त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्वाचन अवधि में किये जाने वाले अनुमत एवं गैर अनुमत व्यय में पूरी तरह स्पष्ट होना आवश्यक हैं।

उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी- कर्मचारी से अभ्यार्थियों द्वारा निर्वाचन कार्यों के दौरान प्रयुक्त किए जाने वाले वाहनो की निगरानी, अवैध मदिरा के उत्पादन, भण्डारण एवं वितरण पर रोक लगाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने, अभ्यर्थी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा तय सीमा से अधिक की नगद राशि के लेन-देन एवं परिवहन पर नजर रखने नगदी, बहुमूल्य वस्तुओ की प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करना, हेलिकॉप्टर / निजी विमानों की जांच, बैंकों से नगद निकासी का अनुवीक्षण, विदेशी मुद्रा की जब्ती, निर्वाचन अवधि में बैंकों से संदेहजनक लेनदेन संबंधी अनुवीक्षण, अनाधिकृत अस्त्र-शस्त्र, निषिध्द वस्तुओं तथा संदेह जनक मुद्रा, सोना, चांदी के पहरवहन पर रोक, निर्वाचन अवधि के दौरान रिश्वत / लुभाने के प्रयोजन अवैध सामग्री के वितरण पर नजर रखना एवं कार्यवाही सुनिश्चित करने जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने सभी से मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कराए जा रहें प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अपनी सभी प्रकार की शंकाओ का निराकरण सन्तोषजनक रूप से कराने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ एम सी सनोडिया  एवं श्री के.के. मेश्राम ने सभी को पीपीटी के माध्यम से उनके कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी.एल. चिनाप, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।