कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर ली संबंधित विभागों की बैठक

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह ने बुधवार 24 अप्रैल को एमपीआरडीसी, यातायात, नगरपालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र में प्रगतिरत चारलेन आंतरिक सड़क मार्ग तथा रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता से समय-सीमा में पूर्ण किए जाऐं।

निर्माण कार्यों के दौरान यातायात बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्माणाधीन मार्ग में आवश्यकतानुसार डायवर्जन की व्यवस्था करने तथा आवागमन करते वाहनों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के यातायात व्यवस्था को लेकर भी यातायात प्रभारी एवं नगरपालिका के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।