ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में समारोह पूर्वक होगा आयोजन 10 को

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में भगवान विष्णु के षष्टम् अवतार भगवान परशुराम   प्राकट्य महोत्सव आयोजन की रूपरेखा निर्धारित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने विभिन्न समितियां का गठन करके कार्य विभाजन का दायित्व एवं प्रभार सोंपा गया।

जिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं. दिलीप तिवारी की अध्यक्षता में विगत दिवस  समाज की जिला बैठक संपन्न हुई। भृगुकुल नंदन भगवान परशुराम का प्राकट्य महोत्सव समारोह आगामी 10  मई के संबंध में बैठक में व्यापक विचार विमर्श के पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।

बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिए गए कि वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया तदनुसार 10 मई शुक्रवार को नंदीकेश्वर धाम बरघाट रोड सिवनी में ब्रह्मलीन  द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महाराज श्री द्वारा प्रतिष्ठित श्री माता त्रिपुर सुंदरी तथा भगवान श्री परशुराम के सिद्ध मंदिर में प्रात: 9:00 बजे से आचार्य पंडित सोनू महाराज के आचार्यत्व में विधि विधान से अभिषेक, पूजन, अर्चन, विग्रह श्रृंगार, प्रारंभ होगा। जिसमें समस्त श्रद्धाुलूजन सपरिवार पुण्य अर्जित करने हेतु सादर आमंत्रित हैं।

समारोह के दूसरे चरण मे भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा, वाहन रैली के रूप में दोपहर 3 बजे मठ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में आमंत्रित विशिष्ट अतिथिगण तथा विप्र समाज के नर-नारी, नगर के निर्धारित रैली मार्ग से भ्रमण करते हुए, नगर वासियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान करेंगे। शोभायात्रा नंदीकेश्वर धाम श्री परशुराम भवन पहुंचकर धर्म- सभा में परिवर्तित होगी ।

धर्मसभा को विप्र समाज के आमंत्रित विद्वानों द्वारा उदबोधित किया जावेगा। कार्यक्रम में अतिथियों का अभिनंदन, प्रतिभा सम्मान, समाज का प्रतिवेदन वाचन, उद्बोधन, आभार अभिव्यक्ति, प्रीति भोज के पश्चात,  शाम 7 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम निर्धारित है*। जिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं. दिलीप तिवारी एवं आयोजन समिति ने समस्त विप्रजनो तथा श्रद्धालुओ से समारोह में सपरिवार वरद् उपस्थिति प्रदान कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।