पासपोर्ट सेंटर के मामले में हुई हलचल

 

 

आज आयेंगे सांसद बिसेन, करेंगे स्थल चयन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बालाघाट के सांसद चुने जाने के बाद से ही डॉ.ढाल सिंह बिसेन के द्वारा जिले के हित की ओर ध्यान देना आरंभ कर दिया गया है। शनिवार को जिले में पासपोर्ट कार्यालय के लिये स्थल चयन हेतु वे डाक विभाग के अफसरों के साथ पोस्ट ऑफिस में स्थल निरीक्षण करेंगे।

सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन शनिवार 29 जून को अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत सिवनी नगर एवं बरघाट विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पिण्डरई खुर्द तथा ग्राम चिमना खारी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि डॉ.बिसेन शनिवार को प्रातः दिल्ली से सिवनी पहुँचेंगे। सांसद डॉ.बिसेन के निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे प्रातः 10 बजे नगर में डाक विभाग एवं पासपोर्ट विभाग के भोपाल से आये अधिकारियों के साथ कार्यालय स्थल के चयन हेतु संयुक्त निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके पश्चात डॉ.बिसेन दोपहर 01 बजे पिण्डरई खुर्द पहुँचकर कार्यकर्त्ताओं एवं आमजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। इसके बाद डॉक्टर बिसेन दोपहर 02 बजे चिमना खारी पहुँचेंगे जहाँ हाई स्कूल से उन्नयन हुए हायर सेकेण्डरी स्कूल की विभिन्न कक्षाओं का वे शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद बिसेन बतौर मुख्य अतिथि एवं पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन प्रमुख अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन द्वारा की जायेगी।