मनायी जायेगी सूखी होली : बाबा

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय के बाजू में धोबी टांके के समीप स्थित मैदान पर इस वर्ष भी होली का पर्व आयोजित किया जायेगा। अधिवक्ता अजय बाबा पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष उत्सव सादगी पूर्ण वातावरण मंे उत्साह के साथ मनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 21 मार्च की सुबह 10 बजे से होली मिलन समारोह आरंभ होगा, जहाँ स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गयी है। जिले सहित नगर मंे पानी की गंभीर समस्या को ध्यान मंे रखते हुए होली केवल गुलाल के माध्यम से पर्व को मनाया जायेगा ताकि आम नागरिकों तक यह संदेश पहुँचे कि मनुष्य के जीवन में जल एक आवश्यक पदार्थ है जिसे व्यर्थ नहीं बहाना चाहिये। इस आयोजन में सभी नागरिकों व प्रबुद्धजनों से शामिल होने की अपील अजय बाबा पाण्डेय द्वारा की गयी है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.