नवाचार पर नवाचार कर रही लखनादौन पुलिस

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। लखनादौन पुलिस के द्वारा लगातार ही नवाचार पर नवाचार किये जा रहे हैं, जिससे पुलिस की छवि क्षेत्र में सुधरती दिख रही है। लखनादौन पुलिस के द्वारा सिविल अस्पताल में मरीज़ों और उनके परिजनों को चाय व नाश्ता दिलवाने के लिये जन जागरूकता फैलायी गयी, जिसके अच्छे प्रतिसाद सामने आ रहे हैं।

इसके बाद अब लखनादौन पुलिस के द्वारा अस्पताल प्रांगण की साफ सफाई का बीड़ा उठाया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिविल अस्पताल में रविवार को लखनादौन थाना प्रभारी एम.डी. नागोतिया के नेत्तृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस विभाग के कर्मचारियों, पत्रकारगणो, समाज सेवियों ने श्रम दान किया।

इसमें अस्पताल परिसर में पोषण पुर्नवास केंद्र के समक्ष ऊग आयी घासफूस और गाजर घास को साफ किया गया। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में पाँच पौधों का रोपण किया गया। साफ किये गये स्थानों पर गिट्टी की डस्ट भी श्रमदान के तहत बिछवायी गयी जिससे कीचड़ व गंदगी से बचा जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनादौन में भर्त्ती मरीज़ों को शिक्षक सतीश सोनी और मनीष सोनी, सोनी कंप्यूटर के द्वारा सुबह चाय बिस्किट का वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में नगर निरीक्षक एम.डी. नागोतिया सहित आरक्षक रवि धुर्वे, मोंटी गोखले, अमित रघुवंशी, डॉ.बी.एस. सोलंकी, अधिवक्ता हरीश जैन, मोहित, अशोक बकौड़े, शिक्षक सतीश सोनी और मनीष सोनी, अभय पराशर, रामदत्त सोनी, दिलीप चौरसिया, प्रकाश चन्द्र राय, नीरज पांडेय, मोहित मिश्रा, राशिद खान, राजेश श्रीवास्तव अस्पताल के सफाई कर्मचारियों के साथ ही नगर पंचायत के योगेंद्र ढिमोले, उमेश तिवारी और उनके सफाई कर्मचारियों का भी विशेष सहयोग रहा।