जान हथेली पर रखकर पार कर रहे पुल!

 

 

छपारा क्षेत्र में उड़ रही कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां!

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। छपारा से लगभग 15 किलो मीटर दूर छपारा तिघरा मार्ग पर सुनवारा के पास उफनाती नदी को लोग जान हथेली पर रखकर पार करने पर मजबूर हैं। शनिवार को पुल पर से पानी बहने के बाद भी लोग इसे पार करते नजर आए। मौके पर इन्हें रोकने एक भी सरकारी नुमाईंदा दिखाई नहीं दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनवारा के पास बह रही नदी में पुल के लगभग एक से डेढ़ फीट ऊपर से पानी बह रहा था। पुल पार करने के लिए ग्रामीण जिनमें महिलाएं, पुरूष और बच्चे भी शामिल थे जान का जोखिम उठाते दिखे। इस दौरान बनाया गया वीडियो भी समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की वेब साईट पर वायरल हो रहा है।

वहीं, मुख्यालय में शनिवार को एक बार फिर जोरदार बारिश ने जिला मुख्यालय सहित जिले भर को पानी से तरबतर कर दिया। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश से फसलों को फायदा मिलेगा। पिछले एक सप्ताह से मुख्यालय में बारिश थमी हुई थी। तेज धूप की तपन लोगों का गर्मी का एहसास करा रही थी। लेकिन एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से लोगों को राहत मिली है।

लगातार तीन घंटे की बारिश से क्षेत्र के नाले आए उफान पर : छपारा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर में अचानक मूसलाधार बारिश हुई। यह बारिश लगातार तीन घंटे तक हुई जिसमें दोपहर 01 से 02 बजे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद 02 बजे से शाम 04 बजे तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा।

शनिवार को हुई इस बारिश ने क्षेत्र को तरबतर कर दिया। वहीं नगर के आसपास लगे हुए नाले उफान में आ गए। इससे जल प्लावन की स्थिति बन गई। निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया। लगातार तीन घंटों की हुई इस बारिश से बाजार में सन्नाटा छा गया। पानी निकासी नही होने के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी रही।

यहां यह उल्लेखनीय होगा कि जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा पिछले दिनों केवलारी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान निर्देश दिए थे कि जिले भर में पुल पर पानी होने की दशा में आवागमन पूरी तरह रोक दिया जाए। उन्होंने पुल पुलियों पर रोशनी की व्यवस्था करने और नुमाईंदों को तैनात करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके उनके निर्देशों पर अमल करना जिले के सरकारी कर्मचारियों ने मुनासिब नहीं समझा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.