(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। देवी अहिल्या एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर कस्टम विभाग ने मंजूरी दे दी है।
इंदौर के कस्टम कमिश्नर नीरव कुमार मल्लिक ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। कस्टम एक्ट 1962 और रेगुलेशन 2009 के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट को अधिसूचित किया गया है। सेक्शन 8 (ए) के अंतर्गत इंटरनेशनल टर्मिनल बिल्डिंग और एयरपोर्ट एपरॉन एरिया को कस्टम एरिया के तौर चिन्हित व अधिसूचित किया गया है।
अब कस्टम विभाग के अधिकारी व टीम एयरपोर्ट के इस क्षेत्र में तैनात रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कार्गो, पैसेंजर बैगेज की लोडिंग-अनलोडिंग से पहले कस्टम की नियमानुसार जांच की जाएगी।
इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दे चुका है। इस दिशा में कस्टम विभाग से अधिसूचना जारी होने के साथ ही अंतिम औपचारिकता भी पूरी हो गई है। अप्रैल से इंदौर से शारजाह के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान रवाना होगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.