गाड़ी के मालिक ने CM को लिखा था खत, “मुझे किया जा रहा परेशान”

(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। मुकेश अंबानी को धमकी मामले में कार पार्ट्स डीलर मनसुख की मौत पर संदेह गहराता जा रहा है।

एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक मनसुख ने अपनी मौत से पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पुलिस और मीडिया पर परेशान करने का आरोप लगाया था। सीएम के साथ गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में मनसुख ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।

उधर, मनसुख की पत्नी ने कहा है कि उनके पति कभी भी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते थे। विमला का कहना है कि घर से वह यह बोलकर निकले थे कि क्राईम ब्रांच के ऑफिसर तावडे से मिलने जा रहे हैं। उसके बाद मनसुख का फोन स्विच ऑफ हो गया। विमला का कहना है कि जब कई बार कोशिश करने के बाद भी मनसुख का फोन नहीं लगा तो वह मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराने नौपाडा थाने गईं, लेकिन वहां उनकी शिकायत दर्ज करने से पुलिस ने इनकार कर दिया।

पुलिस का कहना है कि मनसुख की आखिरी लोकेशन विरार थी। यह उनके घर से 50-55 किमी दूर है। मनसुख का शरीर पुलिस को थाने के कलवा खाड़ी से मिला था। हालांकि, पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन जिस हालत में गाड़ी मालिक का शव था, उससे शक गहरा रहा है। मनसुख के पैर बंधे हुए थे और उनके मुंह में कपड़ा भरा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, हीरेन की मौत डूबने से हुई थी।

उधर, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने नया खुलासा करते हुए बताया कि हरे रंग की स्कार्पियो गाड़ी का असली मालिक सैम नाम का शख्स है। मनसुख को उसने इंटीरियर के मेंटीनेंस के लिए गाड़ी सौंपी थी। सैम ने काम के पैसे नहीं दिए तो मनसुख मे गाड़ी को अपने पास रख लिया। देशमुख ने असेंबली में बताया कि यह मामला अब बहुत ज्यादा पेंचीदा हो गया है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए इसे एंटी टेररिस्ट स्कवायड ATS के हवाले किया जा रहा है। एजेंसी ही अब इसकी बारीकी से जांच करेगी।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के मुंबई स्थिति आवास एंटीलिया पर बीते दिनों जिलेटिन से भरी एक स्कॉर्पियो बरामद हुई थी। 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो कार में 20 जिलेटिन छड़ें मिली थीं। पुलिस मामले की तह तक पहुंच पाती कि इसी बीच अब कलवा इलाके से स्कॉर्पियो के मालिक का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक, मनसुख ने कलवा खाड़ी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मनसुख ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है।

मनसुख के बेटे की माने तो उसके पिता की मनोदशा इतनी खराब नहीं थी जो वह सुसाइड जैसा कदम उठाते। मौत के बाद रुमाल के बंडल मनसुख के मुंह में ठुंसे मिले थे। बेटे का कहना है कि उसके पिता पानी में कूदकर सुसाइड क्यों करेंगे। वह एक अच्छे तैराक थे। उधर, मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि मनसुख ने सीएम महाराष्ट्र को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें पुलिस और मीडिया पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया था।

इस घटना के बाद मुकेश अंबानी के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया था कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर जो गाड़ी खड़ी पाई गई थी, वो मुंबई के विकरोली इलाके से कुछ दिन पहले चुराई गई थी। गाड़ी का नंबर क्षतिग्रस्त था। इस गाड़ी के अंदर एक पत्र भी पाया गया था। इस पत्र में कथित तौर पर अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी। वहीं, इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सवाल उठाए हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.