श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में दीपोत्सव पर्व पर कल से होंगे विशेष धार्मिक आयोजन

बस स्टैंड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 21 से 25 अक्टूबर तक विशेष धार्मिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सिवनी में दीपावली के शुभ अवसर पर धन की देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए चार दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम रखा गया है।
मंदिर समिति ने सभी भक्तजन से अनुरोध किया है कि पूजन अर्चन में शामिल होकर धर्म लाभ लें। यह कार्यक्रम शुक्रवार 21 अक्टूबर एकादशी से प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन मंदिर के पुजारी पंडित हेमंत त्रिवेदी, पंडित राजेश मिश्रा, पंडित पीतम शर्मा, शंकर तिवारी द्वारा नृत्य पूजन प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक तथा सभी भक्तों द्वारा भगवान लक्ष्मी नारायण जी का 1008 वस्तुओं से 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक संपन्न होगा।
इसके अलावा सहस्त्र अर्चन भगवान के 1008 नामों द्वारा किया जाएगा। धनतेरस के दिन धन्वंतरी कुबेर पूजन किया जाएगा। दीपावली के दिन दीपोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें महालक्ष्मी पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिदिन सायकाल 7ः00 बजे से लक्ष्मी नारायण भगवान की महा आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। अन्नकूट के दिन 26 अक्टूबर को नगर भोज का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति द्वारा सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।