बोले- 2024 तक हिंदू राष्ट्र होगा भारत
(ब्यूरो कार्यालय)
बलिया (साई)। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बाद अब बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया है। अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले सिंह ने ममता की तुलना लंकिनी से की है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने ममता को हिरण्यकश्यप की वंशज करार दिया था।
अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार रात यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में ममता की तुलना लंकिनी से की। सिंह ने कहा, ‘हनुमान रूपी योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल का आधा लंका दहन कर दिया है। विधानसभा चुनाव में लंका का पूर्ण दहन हो जायेगा।‘
‘2024 तक भारत हिंदू राष्ट्र‘
इस दौरान सिंह ने दावा किया है कि 2024 में एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा, वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं । पूरी संभावना है कि वर्ष 2024 में भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो जाए।
राहुल पर भी साधा निशाना
सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि मोदी रूपी राम तृणमूल कांग्रेस से ही किसी विभीषण का चुनाव कर उनको पश्चिम बंगाल की सत्ता सौंप देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल के भाग्य में प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा है ।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.