बिना हेल्प लाईन नंबर शालेय वाहन!

 

 

(शरद खरे)

देश भर में सिवनी जिला ही इकलौता ऐसा जिला होगा जहाँ शालेय परिवहन में लगे वाहनों पर हेल्प लाईन नंबर नहीं लिखा जाता है। देश के प्रत्येक शहर में शालेय वाहनों को परिवहन विभाग और सर्वाेच्च न्यालयालय के द्वारा दी गयी गाईड लाईन के आधार पर ही संचालित किया जाता है। महानगरों में तो शालेय परिवहन में लगे पीले रंग से पुते वाहनों में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है कि चालक अगर रश ड्राईविंग (तेज वाहन चला रहा हो) तो इन नंबर पर तत्काल ही सूचित करें।

देश में शालेय वाहनों में होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर देश की शीर्ष अदालत के द्वारा भी अनेक बार चेताया गया है और दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। इन दिशा निर्देशों के पालन में सख्ती बरतने की नसीहतें भी राज्य सरकारों को दिये जाने के बाद वैसे नतीज़े सामने नहीं आ पा रहे हैं जिनकी उम्मीद की जा रही थी।

सिवनी जिले में शालेय परिवहन में लगे वाहनों में से अधिकांश ऑटो और छोटा हाथी वाहन पीले रंग में रंगे हुए नहीं हैं। शाला के द्वारा खुद के क्रय किये गये वाहन अवश्य ही पीले रंग में दिख जाते हैं। इन वाहनों पर स्कूली परिवहन वाहन लिखा जाना चाहिये, जो कि कम ही वाहनों में देखने को मिलता है।

सबसे आश्चर्य तो इस बात पर होता है कि शालेय परिवहन में लगे वाहनों में कहीं भी हेल्प लाईन नंबर नहीं लिखा जाता है। परिवहन विभाग हो या यातायात पुलिस, किसी ने भी इस दिशा में अब तक शायद न तो सोचा है और न ही कार्यवाही की जहमत उठायी है। इसके परिणाम स्वरूप जिले में शालेय परिवहन में मनमानी, बदस्तूर जारी है।

एक ऑटो या छोटा हाथी में जिस तरह से भेड़ बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर बच्चे बैठाये जाते हैं वह वाकई निंदनीय ही माना जायेगा। तत्कालीन जिला कलेक्टर भरत यादव के द्वारा ऑटो में पाँच से ज्यादा बच्चे बैठाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। कुछ समय तक तो यातायात पुलिस और परिवहन विभाग सड़कों पर दिखा लेकिन उनके स्थानांतरित होते ही उनका आदेश भी रद्दी की टोकरी के हवाले कर दिया गया।

देखा जाये तो यह बच्चों की सुरक्षा के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ ही है। बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की जवाबदेही शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के कांधों पर ही आहूत होती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा आदि की जवाबदेही भी शिक्षा विभाग और आदिवासी विभाग की है। इसके बाद भी इस मामले में दोनों ही विभाग मौन हैं।

जिला कलेक्टर से जनापेक्षा है कि जिले भर में शालेय परिवहन में लगे वाहनों को चिन्हित किया जाकर उन सभी वाहनों पर स्थानीय हेल्प लाईन नंबर अवश्य ही लिखवाये जायें ताकि दुर्घटना या गलत वाहन चालन की दशा में देखे जाने पर कोई भी इस नंबर पर सूचित कर व्यवस्था के सुचारू संचालन की दिशा में मदद कर सके। साथ ही विद्यार्थियों और उनके परिजनों को भी इसके लिये ताकीद किया जाये कि अगर कोई वाहन चालक तेज वाहन चलाता है तो उसकी जानकारी भी इन स्थानीय नंबर्स पर दी जाये। हो सके तो एक व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किया जाये ताकि आते-जाते लोग भी अगर शालेय परिवहन में किसी तरह की विसंगति देखें तो उस नंबर पर जानकारी या फोटो भेज सकें, ताकि इसमें सुधार किया जा सके।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.