(टूप सिंह पटले)
अरी (साई)। जिले में हिरण के मानिंद कुलाचें भरने वाले डंपर्स इन दिनों यमदूत बने हुए हैं। एक के बाद एक दुर्घटनाओं के बाद भी अंधी रफ्तार से भागते डंपर्स में स्पीड गर्वनर लगाये जाने का काम पुलिस या परिवहन विभाग के द्वारा नहीं कराया जा पा रहा है।
प्राप्त जानकाीर के अनुसार अरी थानांतर्गत काठी स्थित पेट्रोल पंप के सामने कटंगी से सिवनी की ओर अंधी रफ्तार से भाग रहे डंपर क्रमाँक एमपी 22 जी 3274 ने एक बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाईक पर सवार धन्ने लाल ठाकरे (50) निवासी काठी और उनकी नातिन ओमिका ठाकरे (17) ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
इसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नंद किशोर धुर्वे तत्काल मौके पर पहुँचे और उनके द्वारा शवों का पंचनामा बनाया जाकर शवों को शव परीक्षण के लिये भेज दिया गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला कायम करते हुए चालक संतराम यादव को हिरासत में ले लिया है।