वाहन दुर्घटनाओं में 04 घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी जिले के अलग अलग स्थानों पर हुईं वाहन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित कुल 04 लोग घायल हो गये जिन्हेें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कान्हीवाड़ा के समीप एक ढाबा के पास रामटेक निवासी तेजराम (28) पिता ताराचंद और धरमराज (25) पिता परसराम को घायल अवस्था में पाये जाने पर इन दोनों घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया। बताया जाता है कि जिला चिकित्सालय से उपचार करवाने के उपरांत दोनों घायल युवक नागपुर के लिये रवाना हो गये।

लखनवाड़ा थाना की गोपालगंज चौकी क्षेत्र में भी एक बुजुर्ग को घायल अवस्था में पाये जाने पर जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया। राहगीरों के माध्यम से डायल 100 को जानकारी मिली थी कि ग्राम बघराज के समीप एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर डायल 100 के आरक्षक शैलेन्द्र कवरेती और पायलट वीरेन्द्र कुमार उईके मौके पर पहुँचे जिसके बाद उन्होंने वहाँ घायल पड़े धनौरा थाना के ग्राम बेगरवानी निवासी देवकुमार डहेरिया (60) को जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल करवा दिया।

लखनादौन क्षेत्र में घटित एक अन्य सड़क हादसे में घायल महिला को जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल करवाया गया है। दुर्घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि छपारा के ग्राम बर्रा निवासी कमला (45) पति अंशराम अपने पुत्र के साथ बाईक पर सवार होकर लखनादौन जा रहीं थीं। रास्ते में बाईक असंतुलित हो जाने के कारण पीछे बैठीं श्रीमति कमला नीचे गिरकर घायल हो गयीं।

घायल को लखनादौन स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सक ने श्रीमति कमला की अवस्था को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।