पैर में लिपट गया सर्प

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। खेत की ओर जा रहे एक कृषक के पैर में सर्प लिपट जाने के कारण कृषक अस्वस्थ्य हो गया जिसे जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।

केवलारी क्षेत्र के ग्राम खापा निवासी बसंत (40) पिता अमरलाल यादव गुरूवार 19 सितंबर को जब अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में उनके पैर से एक सर्प लिपट गया। पैर पर सर्प लिपटता देख बसंत घबरा उठे जिसके कारण वे अस्वस्थ्य हो गये। बसंत को उनके परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी के मेल मेडिकल वार्ड में भर्त्ती करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।