पेंच मोगली लैंड हाफ मैराथन का हुआ आयोजन

700 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं पेंच टाइगर रिजर्व तथा सायरंस द्वारा पेंच मोगली लैंड हाफ मैराथन 2024 का शुभारंभ रविवार 22 सितंबर को खवासा गेट पेंच से किया।

जिसका फ्लैग ऑफ श्री रजनीश सिंह उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व, श्री नवजीवन पवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवनी, श्री केके सिंह सहायक संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड श्री रवि शंकर यूनिटी बैंक, श्रीमती अर्चना यूनिटी बैंक, श्री आलोक सक्सेना रीजनल मैनेजर मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम श्री राहुल शर्मा सायरंस,श्री असद खान मैनेजर एमपीटी किपलिंग होटल पेंच श्री  अवनीश यादव परियोजना सहायक मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा किया गया।

पेंच नेशनल पार्क में पहली बार हो रहा मैराथन का आयोजन

 मोगली और बघीरा का घर माने जाने वाले पेंच नेशनल पार्क में मानसून में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने हेतु  किया गया जिसमे लगभग 700 प्रतिभागियों द्वारा इस आयोजन में भाग लिया।

हाफ मैराथन के लिए सोलहापुर, विशाखापत्तनम, मुंबई, दिल्ली, दुर्ग, जम्मू, नागपुर, रामटेक, जबलपुर, रायपुर, भोपाल, गोंदिया, ययात्मल, जबलपुर से प्रतिभागियों द्वारा तीन वर्गों  में मोगली की चुनौती (21.1 किलोमीटर), दूसरी बघीरा का पानी छींटा ( 10 किमी) और तीसरा बालू की फन रन ( 5 किमी) में भाग  लिया गया। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अनुपम पहल पर देश-प्रदेश के धावकों को पेंच नेशनल पार्क के भीतर रोमांचक दौड़ में शामिल होने का अनुभव प्राप्त हुआ। जंगल के अंदर हरे-भरे रास्तों पर रोमांचक हाफ मैराथन दौड़ पर्यटकों व धावकों के लिए जीवन का अविस्मरणीय याद रही।

मैराथन के दौरान उक्त आयोजन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में मानव श्रंखला Cross Hand Human Chain for unity In Forest and Wildlife Protection स्थापित कर दर्ज कराई गई ।

-मानसूनी सीजन में पेंच नेशनल पार्क में पर्यटन एक्टिविटी का एक हिस्सा मैराथन दौड़ है, जिसको लेकर धावकों में उत्साह देखा जा रहा है। वन विभाग ,पेंच टाइगर रिजर्व एवं यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक को इस नवाचार पहल के लिए शुभकामनाएं। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड पर्यटकों हेतु भविष्य में अन्य एडवेंचर एक्सपीरियंस जन भागीदारी के सहयोग से विकसित करेगा, यह गतिविधियां आगे भी अन्य राष्ट्रीय उद्यानों में जारी की जाएगी।

श्री शिव शेखर शुक्ला , प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.