(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सिवनी जिले को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग जिला भाजपा द्वारा लंबे समय से की जा रही है मैने एवं हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा आपके समक्ष एवं प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के समक्ष भी यह मांग निरंतर रखी जाती रही है सिवनी जिला संभाग घोषित किये जाने के सभी मानदंडों को पूरा करता है इस समय प्रदेश में नये जिलों के गठन की प्रक्रिया चल रही है तब यह उचित अवसर है कि जनभावनाओं, क्षेत्र की आवश्यक्ताओं और जिले की जनता की मांग को पूरा करते हुए इसे संभाग मुख्यालय घोषित किया जाना चाहिए।
उक्ताशय का एक मांग पत्र पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमीति सदस्य श्री सुजीत जैन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को प्रेषित किया गया है। पत्र में श्री जैन द्वारा उल्लेख किया गया कि बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिले के बीच में होने के चलते भौगोलिक दृष्टि से सिवनी ही वह सर्वोत्तम स्थान है जिसे संभगीय मुख्यालय बनाया जाना चाहिए इससे न सिर्फ सिवनी जिले की जनता बल्कि बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिले की जनता को भी व्यापक सुविधायें सरलतापूर्वक उपलब्ध हो सकेंगी। यंहा यह उल्लेखनीय है वर्तमान में इन तीनों ही जिले के लोगों को संभाग से जुड़े अपने विभिन्न कार्यों के लिए जबलपुर जाना पड़ता है जिसके लिए उन्हे 150 किमी से लेकर 300 किमी तक की लंबी यात्रा करनी पड़ती है।
सुजीत जैन ने कहा कि सिवनी जिले की आबादी एवं आवासीय क्षेत्रों का व्यापक विस्तार हुआ है साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों में भी तेजी से उन्नती हो रही है। ऐेसे में जिले वासियों को संभाग से जुड़े कार्यो के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसमें समय के साथ ही आवागमन का व्यय एवं रूकने खाने का व्यय भी जिले की जनता को अनावश्यक रूप से भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में सिवनी संभागीय मुख्यालय घोषित करने से तीनों ही जिलों के नागरिकों का समय एवं आर्थिक बचत होगी।
सुजीत जैन ने कहा कि सिवनी जिला भौगोलिक दृष्टि से 6 जिलों की सीमाओं को जोड़ता है वहीं महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर से भी जुड़ा हुआ है यहां बड़ी रेल लाइन एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के चलते आवागमन की सुविधा तो है ही बल्कि यहां भव्य और विशाल कलेक्ट्रेट परिसर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है जो तीनों जिले वासियों के लिए अपने कमीशनरी से जुड़े कार्यों के लिए बेहद सुविधाजनक होगा। इसके साथ ही जिले में मेडिकल काॅलेज भी प्रारंभ हो गया है इन सभी पहलुओं को देखते हुए सिवनी जिले को संभागीय मुख्यालय बनाया जाना हर दृष्टि से अनुकूल एवं उचित है।