(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। मोटर साईकिल में सवार होकर अपने गाँव से छपारा की ओर आ रहे ग्रामीण भैस से टकराकर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी मार्ग पर स्थित ग्राम कोढ़िया माल निवासी संजय (18) पिता मानक उईके अपनी माँ सुनीता (36) पति मानक उईके और इनके घर मे ही काम कर रहे कारपेंटर महेश (42) पिता मेर सिंह विश्वकर्मा बाजार से सामग्री खरीदने छपारा जा रहे थे।
इसी बीच छपारा से लगभग 08 किलोमीटर दूर गोरखपुर के पास सड़क पर खड़ी भैंस से इनकी मोटर साईकल टकरा गई और सभी सवार गिर पड़े। इन्हें डायल 100 के जरिए छपारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इनका उपचार जारी है।