चिमनी से झुलसा युवक

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। एक युवक को चिमनी से झुलस जाने के कारण जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।

छपारा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखपुर कड़वी निवासी रफीक (26) पिता मेहफूज खान जब बीती रात को अपने घर में सो रहे थे तभी चिमनी गिरने से वे उसकी चपेट में आकर झुलस गये। रफीक को तत्काल छपारा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्त्ती करवाया गया जहाँ से बेहतर उपचार के लिये उन्हें गुरूवार 19 सितंबर को जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय मेें रफीक का उपचार किया जा रहा है।