(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शारदेय नवरात्र पर्व रविवार से आरंभ हो गया है। इस दौरान अधिकांश सनातन धर्मी मातारानी का पूजन करने हेतु 09 दिन का व्रत रखते हैं।
बताया गया है कि नगझर स्थित सर्किल जेल में विभिन्न अपराधों को कारित करने वाले आरोपी और सजायफ्ता कैदी भी अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिये उपवास रखते हैं। इस दौरान बजरंग दल की जिला ईकाई के द्वारा सर्किल जेल पहुँचकर सनातन धर्म के लोगों को फलाहार की व्यवस्था की गयी, जो निरंतर नौ दिनों तक जारी रहेगी।