बिना पार्किंग वाले बैंक बने सिरदर्द

 

बैंक के सामने आये दिन लग रहा जाम!

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। सिवनी शहर में संचालित होने वाले बैंक्स में पार्किग की माकूल व्यवस्था नहीं किये जाने से इनमें आने वाले उपभोक्ताओं के द्वारा सड़कों पर ही वाहन पार्क कर दिये जाने के कारण आये दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। नगर पालिका, यातायात और कोतवाली पुलिस को मानो इससे लेना – देना ही नहीं रह गया है।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय होगा कि नवंबर माह के बाद दो चरणों में चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उन बैंक्स जिनमें पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थीं को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की बात भी कही गयी थी, किन्तु दो चरणों में चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान के लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी इस पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गयी है।

नगर के बड़े जैन मंदिर के समीप सड़क किनारे हुए अतिक्रमण के चलते यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क के बीच से गुजरी नाली के ऊपर खुले स्थान को ढंकने के लिये यहाँ रखा गया पत्थर, वाहन चालकों के लिये सिरदर्द बन गया है।
इसके अलावा कचहरी चौक पर स्थित बैंक्स में पार्किंग के स्थल पर बैंक के सुरक्षा गार्ड बैंक कर्मचारियों के अलावा अन्य उपभोक्ताओं को वाहन खड़ा नहीं करने देते हैं। इसके चलते उपभोक्ताओं के द्वारा सड़कों पर ही वाहन खड़े कर दिये जाते हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हुए बिना नहीं है।

नागरिकों ने बताया कि शहर भर के बैंक में पहुँचने वाले उपभोक्ताओं के लिये वाहन पार्किंग की जरा भी व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर ही छोटे – बड़े वाहन खड़े रहते हैं जिसके कारण अक्सर यहाँ जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। नागरिकों ने बताया कि जहाँ भी बैंक हैं वहाँ चारों तरफ से लोगों का आना – जाना लगा रहता है।

वहीं बैंक के सामने वाले मार्ग पर उपभोक्ताओं द्वारा अपने वाहनों को रखे जाने के कारण आवागमन में खासी दिक्कतें आती हैं। आये दिन यहाँ लगने वाले जाम से परेशान वाहन चालकों ने सड़क किनारे बैंक का स्थान परिवर्तित किये जाने की माँग की है।

लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय में कमोबेश हर स्थान पर स्थापित बैंक में यह दिक्कत आम है कि वहाँ पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं के द्वारा सड़कों पर वाहन खड़ा किया जा रहा है। नागरिकों ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह से अपेक्षा व्यक्त की है कि बिना पार्किंग या छोटी पार्किंग वाले बैंक को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कराने की व्यवस्था की जाये ताकि बार – बार लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.