(फैयाज खान)
छपारा (साई)। सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले रवि शंकर भलावी के लिये शिक्षक दिवस का दिन अविस्मरणीय ही माना जायेगा। वे उसी शाला में सम्मानित हुए जिस शाला में उन्होंने शिक्षा ग्रहण की।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्राचार्य कमलेश प्रसाद पटेल के द्वारा सामान्य परिवार में जन्म लेकर अपनी योग्यता के बल पर सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले रवि शंकर भलावी का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। रवि शंकर भलावी ने इसी शाला में केजी से आठवीं तक की शिक्षा ग्रहण की थी।
इस अवसर पर रवि शंकर भलावी ने विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने की नसीहत दी। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि लाख दलदल हो, पांव जमाये रखिये, हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये, कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता, बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिये।