(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक के.के. रजक के निर्देशन में महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड, महामाया वार्ड, पृथ्वीराज चौहान वार्ड, गुरूनानक वार्ड के जमादारों द्वारा सफाई कर्मियों के साथ दल सागर के विसर्जन स्थल की साफ – सफाई की गयी।
वार्ड प्रभारी पन्ना लाल बघेले, नीरज गोहरे, गजेन्द्र चिंटोले, योगेश लाहोरी, व हरदास पवमें की देखरेख में उक्त कार्य को अंजाम दिया गया। तीजा पर्व के दौरान महिलाओं ने फुलेरा का विसर्जन किया था जिससे विसर्जन स्थल के आसपास फुलेरा के साथ फूल, बेलपाती, बांस की कमची आदि जमा हो गयी थी।
वार्ड जमादारों के द्वारा गणेश पण्डालों के आसपास भी साफ – सफाई करवायी जा रही है। बताया गया है कि टिप्पर चालक मोहित यादव समय पर भैरोगंज में वाहन लेकर पहुँचते हैं और वार्डवासी वाहन में कचरा डालकर सफाई में सहयोग करते हैं। वार्ड के सुधीर अवधिया, सुनील जैन, अशोक मालवी, कुबेर अवधिया, मोती मालवी आदि ने बताया कि वे अपने घरों का कचरा एक बाल्टी या कचरा पेटी में एकत्रित करते हैं और सुबह टिप्पर वाहन आने पर उसमें वह कचरा डाल देते हैं।