राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने गुरुवार 3 जुलाई को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण स्थिति तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में एडीएम श्री सीएल चिनाप, एडीएम सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने राजस्व न्यायालयवार लम्बित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्तीकरण और सीमांकन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर सम्बंधित राजस्व अधिकारी को प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर सुश्री जैन ने एक माह में भीतर लम्बित सीमांकन प्रकरणो को निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने केवलारी एवं लखनादौन तहसील में अभिलेख दुरुस्तीकरण के प्रकरणों को प्राथमिकता से त्वरित रुप से निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सुश्री जैन में धरती आबा अभियान में शामिल ग्रामों के जनजातीय व्यक्तियों को जाति प्रमाणपत्र जारी करने की प्रगति की समीक्षा कर त्वरित रूप से शत प्रतिशत प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सुश्री जैन ने अनुभागवार स्वामित्व योजना, फार्मर रजिस्ट्री, आधार लिंकिंग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों की ई-केवायसी सहित भू-राजस्व वसूली की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्वामित्व योजना अंतर्गत तहसीलवार ग्रामवार 15 दिवस से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों पर अधिकारिवार चर्चा कर लंबित रहने के कारण को जाना। उन्होंने प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को गिरदावरी के लंबित प्रकरणों तथा मूंग उत्पादक कृषकों के सत्यापन प्रकरणों को त्वरित रूप से निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने गिरदावरी में उद्यानिकी फसलों को भी शामिल करनेके निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई, उन्होंने शिकायतवार सम्बंधित अधिकारी से तक्ष प्रश्न कर शिकायत के लम्बित रहने के कारणों को जाना। कलेक्टर सुश्री जैन ने अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत में अपडेट प्रतिवेदन दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.