मिट्ठू दलाल परिवार में शोक

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शहर के जाने माने मिट्ठू दलाल परिवार की बड़ी बहू एवं स्व.शंकर लाल अग्रवाल की धर्मपत्नि श्रीमति शकुंतला देवी अग्रवाल शनिवार को ब्रम्हलीन हो गयीं।

वे लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहीं थीं। वे अपने पीछे पुत्र, पुत्रियों, नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनकी अंतिम यात्रा दुर्गा चौक स्थित अपके निज निवास से रविवार को सुबह 11 बजे कटंगी नाका मोक्षधाम के लिये रवाना होगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट परिवार इस दुःख की घड़ी में परिजनों को गहन दुख सहने की क्षमता ईश्वर से प्रदान कर दिवंगत आत्मा की चिरशांति की कामना ईश्वर से करता है।