पालिका की स्वास्थ्य समिति के सभापित ने की स्वच्छता बनाये रखने की अपील
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नवरात्रि पर दुर्गा पण्डाल सजने लगे है। दुर्गा प्रतिमाओं के साथ ही भण्डारे की तैयारियां भी आरंभ हो गयी है। अब जो चलन चला है उसके मुताबिक भण्डारा सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि कई स्थानों पर सप्तमी से आरंभ हो जाता है। नगर पालिका की स्वास्थ्य समिति के सदस्य चितरंजन गप्पू तिवारी ने आयोजकों से इस दौरान साफ सफाई रखने की अपील की है।
अकबर वार्ड के पार्षद गप्पू तिवारी ने भण्डारा करवाने वालों से अपील की है कि वे भण्डारा कराये जाने वाले स्थान पर कम से कम चार पाँच डस्ट बिन अवश्य रखें, ताकि भण्डारा होने के बाद कचरे को उनमें डाला जा सके और नगर पालिका के सफाई कर्मियों को इन्हें उठाने में असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
उन्होंने भण्डारा करवाने वाले आयोजकों से अपील की है कि पॉलीथिन को सरकार के द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है, इसलिये भण्डारा के आयोजक पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करते हुए नगर पालिका परिषद को सहयोग प्रदान करें।
इसके अलावा गप्पू तिवारी ने यह भी अपील की है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय छोटे बच्चों को नाव में न बैठने दें एवं छोटे बच्चों को नदी तालाब के पास में न जाने दें। उन्होंने कहा है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय भीड़ होने पर बच्चों का विशेष ध्यान रखें एवं नदी तालाब कुंए में पूजन सामग्री एवं प्लास्टिक की सामग्री न डालें जिससे कि जलीय जंतु एवं पालतू पशुओं पर इसका दुष्प्रभाव होने से बचाया जा सके।