बसों में दिव्यांगों की सुविधाओं का किया लिया जायजा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भोपाल से आयी परिवहन विभाग की टीम ने सिवनी जिले के बस स्टैण्ड पर अचानक पहुँच कर बसों का औचक निरीक्षण किया और बसों में दिव्यांगों को यात्रा के दौरान प्रदाय सुविधाएं देखीं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन की अधिसूचना के अनुसार दिव्यांगजनों हेतु सभी प्रकार की बसों में 05 सीट या बर्थ आरक्षित रखने किराये में 50 प्रतिशत की रियायत देने संबंधित सुविधाओं का निरीक्षण एवं प्रचार प्रसार करने लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसके तहत दिव्यांगों को सुविधाएं दी जा रही हैं या नहीं, यात्रा सुखद व सुरक्षित हो इसकी क्या व्यवस्था बनायी गयीं। जाँच टीम ने बस स्टैण्ड पर अचानक पहुँच कर बारीकी से जाँच पड़ताल की। भोपाल से आयी सदस्यीय जाँच अधिकारियों में ओंकार पाल, चंद्र सिंह मालवीय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बॉथम एवं विभाग का स्टाफ मौजूद था।

जाँच अधिकारियों ने बसों में दिव्यांगों एवं बस के ड्राइवर कंडक्टरों से भी बात कर स्थिति का जायजा लिया। टीम के सदस्य ओंकार पाल ने बताया कि शासन के निर्देश के परिपालन में अन्य जिलों की अपेक्षा जिला सिवनी में दिव्यांगों को बसों में मिल रही रियायत संतोषप्रद है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.