नवरात्र में जमकर उमड़ रहे देवी भक्त

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। शारदेय नवरात्र के पर्व के दौरान देवी मंदिरों, पूजा पण्डालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

भोर से ही पूजन – अर्चन के लिये भक्त मंदिरों व पूजा पण्डालों में पहुँचने लगे। इस दौरान माँ के जयकारों व घण्ट घड़ियाल की ध्वनि से मंदिर व पूजा पण्डाल गूंजते रहे। शाम को आरती के बाद देवी के भक्तों ने प्रसाद वितरण किया जाता है।

नवरात्र स्थापना के बाद दूसरे दिन भोर से ही पूजा पण्डालों व मंदिरों में महिला, पुरुष पूजन – अर्चन के लिये पहुँचने लगे। देवी की पूजा, दुर्गा शप्तशती पाठ, दुर्गा चालीसा का पाठ दिनभर होता रहा। छपारा नगर स्थित खैरमाई, माता वार्ड माता मंदिर, बस स्टैण्ड स्थित दुर्गा मंदिर में पूजन – अर्चन करने के लिये कन्याओं के अलावा महिला – पुरुष व किशोर की खासी भीड़ लगी रहती है।

पूजा पण्डाल के आसपास के घरों की महिलाएं आरती के बाद एकत्रित होकर देवी के गीतों में लीन नज़र आयीं। भक्ति पर्व को लेकर सबसे अधिक उत्साह छोटे – छोटे बच्चों में देखने को मिला। नगर में लगभग 19 स्थानों पर मातारानी विराजी गयीं है। शंकर माढ़िया, नवोदित मण्डल, लोधीवार्ड, झण्डा चौक, सुनारी वार्ड, महाराणा प्रताप, तकिया वार्ड, संजय कॉलोनी, गोकलपुर, दुर्गा कॉलोनी पर माता रानी विराजमान हैं।

लोधी वार्ड स्थित माँ का दरबार बना वृन्दावन धाम : छपारा नगर के बीचों बीच स्थित लोधी वार्ड में नवरात्रि का पर्व प्राचीन समय से ही बहुत ही भक्ति भाव एवं हमेशा से ही आकर्षण के केंद्र बना रहता है। लोधी वार्ड में समिति के नवयुवकों के द्वारा लगभग माता के आगमन के एक माह पूर्व से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी जाती है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी नवयुवकों द्वारा माँ के दरबार को वृन्दावन धाम के रूप में चरितार्थ किया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.