ज्वाला देवी सिद्धपीठ में शोभायात्रा आज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर के उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज परतापुर रोड स्थित माँ आदिशक्ति ज्वाला देवी सिद्धपीठ मंदिर में 161 मनोकामना ज्योति कलश की विसर्जन शोभायात्रा 07 अक्टूबर को शाम 04 बजे से मंदिर प्रांगण से निकाली जायेगी।

इसी दिन दोपहर 02 बजे से मंदिर के पुजारी द्वारा खीले की आसन में बैठकर मौन आसन में भक्तों को मनोकामना पूर्ण हेतु भेंट प्रदान की जायेगी। इसके पश्चात सवा किलो जलता हुआ खप्पर हाथ में लेकर माता रानी की आरती एवं हवन कुण्ड की परिक्रमा की जायेगी। कलश विसर्जन शोभायात्रा के पश्चात महाप्रसाद वितरण एवं सुहागन महिलाओं को श्रंृगार वितरण किया जायेगा।

 

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.