(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल रीवा में संचालित है। इसमें सेना में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा दी जाती है। सैनिक स्कूल में नये शिक्षा सत्र में कक्षा नवमीं तथा छठवीं में प्रवेश के लिये पाँच जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिये पात्र विद्यार्थी 10 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन दर्ज किये जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर तथा रीवा में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।