रिवर्स हो रहे वाहन की चपेट में आये शख्स की मौत

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बाजार में रिवर्स हो रहे 407 वाहन के नीचे आये एक शख्स की मौत जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोठार निवासी रामलाल (58) पिता कौड़ीलाल विश्वकर्मा रविवार 17 मार्च को बैल बेचने के लिये गोरखपुर बाजार गये हुए थे। बताया जाता है कि यहाँ दोपहर लगभग दो बजे जब एक 407 वाहन को उसके चालक के द्वारा पीछे की ओर मूव किया जा रहा था तभी उस वाहन की चपेट में आकर रामलाल गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायल रामलाल को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाकर उपचारार्थ भर्त्ती करवाया गया। यहाँ उपचार के दौरान ही शाम लगभग सात बजे रामलाल की मौत हो गयी।