महिला एसआई का घर में मिला शव!

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। कोतवाली में हाल में ही पदस्थ हुईं एक महिला सब इंस्पेक्टर का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली में पदस्थ एसआई सोनिया राजपूत, सिद्धी विनायक लॉन के पीछे घर किराये पर लेकर रह रहीं थीं। रविवार की शाम को उनके पति किसी काम से ंिछंदवाड़ा गये हुए थे। सोमवार को जब उन्होंने घर में फोन लगाया तो सोनिया राजपूत की ओर से फोन नहीं उठाया गया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को घर में पूछने के लिये भेजा लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण किसी को कुछ समझ में नहीं आया। इसके बाद पति शाम को वापस घर आये तो सोनिया राजपूत का शव बाथरूम के पास पड़ा हुआ था। उनके सिर में चोट के निशान थे।

इसकी जानकारी पुलिस को दिये जाने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजकर कार्यवाही आरंभ कर दी है। मंगलवार को शव का पीएम किया जायेगा। आशंका जतायी जा रही है कि संभवतः बाथरूम में चक्कर आने या पैर फिसल जाने से सोनिया राजपूत के सिर में चोट आयी होगी। ऐसी भी जानकारी मिली है कि मृतिका कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं।