(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कोतवाली में हाल में ही पदस्थ हुईं एक महिला सब इंस्पेक्टर का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली में पदस्थ एसआई सोनिया राजपूत, सिद्धी विनायक लॉन के पीछे घर किराये पर लेकर रह रहीं थीं। रविवार की शाम को उनके पति किसी काम से ंिछंदवाड़ा गये हुए थे। सोमवार को जब उन्होंने घर में फोन लगाया तो सोनिया राजपूत की ओर से फोन नहीं उठाया गया।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को घर में पूछने के लिये भेजा लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण किसी को कुछ समझ में नहीं आया। इसके बाद पति शाम को वापस घर आये तो सोनिया राजपूत का शव बाथरूम के पास पड़ा हुआ था। उनके सिर में चोट के निशान थे।
इसकी जानकारी पुलिस को दिये जाने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजकर कार्यवाही आरंभ कर दी है। मंगलवार को शव का पीएम किया जायेगा। आशंका जतायी जा रही है कि संभवतः बाथरूम में चक्कर आने या पैर फिसल जाने से सोनिया राजपूत के सिर में चोट आयी होगी। ऐसी भी जानकारी मिली है कि मृतिका कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.