पांडिया छपारा में कैरियर मेला कल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडिया छपारा में ग्यारहवीं कक्षा में विषय चयन हेतु कैरियर मेला का आयोजन 12 अप्रैल को प्रातः साढ़े 10 बजे से 05 बजे तक किया गया है।

शैक्षणिक सत्र 2018 – 2019 में कक्षा दसवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों का अभिरुचि एवं अभिक्षमता परीक्षण किया गया था। विद्यार्थियों की अभिरुचि एवं अभिक्षमता परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर काउंसिलिंग के माध्यम से विषय चयन के बारे में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जायेगा।

ज्ञातव्य है कि 05 अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य संपूर्ण मध्य प्रदेश में कैरियर काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है। कैरियर काउंसिलिंग प्रभारी श्रीमति एन.सागर, एस.के. कुमरे, पी. टेंभरे ने कैरियर मेला की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 38 क्लस्टर विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें पांडिया छपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल को क्लस्टर केंद्र के रूप में चयनित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल को क्लस्टर केंद्र पांडिया छपारा में सम्मिलित किया गया है। क्लस्टर केंद्र पांडिया छपारा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरेखा, शासकीय हाई स्कूल सकरी, शासकीय हाई स्कूल जेवनारा, शासकीय हाई स्कूल कनारी एवं पांडिया छपारा हाई स्कूल के छात्र – छात्राएं सम्मिलित होंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.