जंगल में जुआ खेलते पकड़ाये 08

 

जप्त हुई एक लाख की राशि, तीन थाना क्षेत्र की पुलिस ने दी दबिश

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (ंसाई)। तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस के द्वारा डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के जंगलों में चल रही जुए की फड़ पर छापा मारकर आठ जुआरियों को एक लाख रूपये से ज्यादा रकम के साथ पकड़ा गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक को डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र में जिला मुख्यालय के पास कंडीपार और कोहका के जंगलों में जुए की महफिलें सजने की जानकारी मिल रही थीं। उनके द्वारा इसकी पतासाजी करवायी गयी।

सूत्रों ने बताया कि बीति रात पुलिस अधीक्षक को पुख्ता जानकारी मिली कि कोहका के पास जंगलों में जुआ फड़ आबाद हो चुकी है। बहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात में उनके द्वारा नगर कोतवाल मनोज गुप्ता, लखनवाड़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा और बण्डोल थाना प्रभारी जी.पी. गायधने की संयुक्त टीम बनाकर दबिश देने के आदेश दिये गये।

सूत्रों ने बताया कि पौ फटने के पहले लगभग तीन बजे पुलिस के द्वारा जब दबिश दी गयी तो तीनों थानों के बल के द्वारा मौके से आठ जुआरियों को दबोच लिया गया। उनके पास से ताश के पत्ते सहित एक लाख एक हजार 400 रूपये, आठ मोबाईल एवं एक बोलेरो वाहन जप्त किया गया है।

इस कार्यवाही के दौरान नगर निरीक्षक मनोज गुप्ता, बण्डोल थाना प्रभारी जी.पी. गायधने एवं लखनवाड़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा सहित अधिनस्थ अमला उपस्थित था। नगर निरीक्षक मनोज के अनुसार इस मामले को शून्य पर कायमी का प्रकरण कोतवाली सिवनी से आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना डूण्डा सिवनी को स्थानांतरित किया गया है।

पकड़े गये जुआरियों में घनश्याम (33) पिता मोहन गिरी गोस्वामी निवासी डूण्डा सिवनी, आरिफ (30) पिता रफीक निवासी केवलारी, प्रफुल्ल (20) पिता कृष्ण कुमार यादव निवासी टैगोर वार्ड, उमा शंकर उर्फ गोलू (30) पिता झम्मी लाल यादव निवासी ग्राम छिड़िया पलारी, गोविंद (44) पिता रमाकांत पांडे निवासी सिंचाई विभाग, अनुराग उर्फ ओमी (32) पिता हरि प्रसाद मिश्रा निवासी दुर्गा चौक, अरूण उर्फ बंटी (26) पिता अशोक मिश्रा निवासी भगत सिंह वार्ड एवं राहुल (50) पिता राम किशन पाराशर निवासी शास्त्री वार्ड के नाम शामिल हैं। कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब भी हो गये।