काव्य गोष्ठी व मुशायरा संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कैटरपिलर लैब में प्रत्यंचा साहित्य सृजन एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी एवं मुशायरे का आयोजन किया गया।

दोपहर 01 बजे से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में शहर के अनेक शायरों एवं कवि, कवियित्रियों ने भाग लेते हुए अपनी – अपनी रचनाओं का पाठ किया। डॉ.नईम खान की मेजबानी एवं पदम सोनी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का संचालन सिराज कुरैशी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य आयोजक सुरेंद्र अहमद नायडू की पहल पर हुए इस कार्यक्रम में शायर डॉ.नईम खान, साजिद खान, शकील खान, अशफ़ाक़ खान, मिनहाज़ कुरैशी, मसूद आतिश, सूफी रियाज़ मोहम्मद निदा, अनीसा कौसर, सिराज कुरैशी, शाहनवाज़ कुरैशी द्वारा मुशायरे में अपने खूबसूरत कलाम, गज़लें पेश की गयीं।

वहीं काव्य गोष्ठी में डॉ.रामकुमार चतुर्वेदी, जवाहर लाल राय, घूर सिंह, चिरोजे सारंग एवं पदम सोनी द्वारा काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम में कॉमरेड राजेन्द्र जैसवाल, मोहन सिंह चंदेल, नरेंद्र अग्रवाल की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत मे प्रत्यंचा सृजन समिति की अध्यक्ष मीना जायसवाल द्वारा हिन्दी भाषा की महत्ता बताते हुए सभी श्रोताओं एवं कवियों शायरों का धन्यवाद किया गया। उन्होंने इस तरह के साहित्यिक कार्यक्रम आगे भी करवाते रहने की बात कही है।