(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज का आयोजन जिला स्तर पर 18 अक्टूबर को व राज्य स्तर पर 13 नवंबर को किया जायेगा।
क्विज के लिये स्कूल की टीम का पंजीयन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 14 अक्टूबर तक किया जायेगा। क्विज में जिला स्तर पर प्रथम पुरूस्कार तीन हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 2100 रूपये व तृतीय पुरूस्कार के रूप में 1500 रूपये की राशि प्रदान की जायेगी।
राज्य स्तर पर आयोजित क्विज में प्रथम पुरूस्कार के रूप में 30 हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्कार के रूप में 21 हजार रूपये व तृतीय पुरूस्कार के रूप में 15 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। उक्त संबंध में अधिक जानकारी वन मण्डल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।