भीड़भाड़ वाले इलाकों में उपलब्ध हो शीतल पेयजल

 

जिला कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण प्रवीण सिंह के द्वारा लू (तापघात) के प्रकोप से बचाव के उपाय किये जाने के संबंध में समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।

श्री सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिले के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में लू से बचाव के उपचार हेतु विशिष्ट कार्य योजना बनायंे। लू से बचने के जन सामान्य द्वारा अपनाये जाने वाले संबंधित सुझावों को जिले के सभी चिकित्सालयों के बाहर लिखाने, लू से ग्रसित व्यक्तियों को चिकित्सा हेतु आवश्यक दवाईयां, भण्डार आदि की उपलब्धता सभी शासकीय चिकित्सालयों तथा ग्रामीण डिपो होल्डर, आशा कार्यकर्त्ता के पास सुनिश्चित की जायेगी। लू ग्रसित व्यक्तियों की संख्या बढ़ने की स्थिति में चिकित्सकों की अतिरिक्त व्यवस्था रखे जाने के निर्देश उन्होंने दिये।

नगरीय प्रशासन एवं विकास के द्वारा निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक स्थलों, बाजारों प्रमुख कार्यालयों (जहाँ अधिक संख्या में जन सामान्य का आना होता है) को चिन्हित कर इन स्थलों में शीतल पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा इन स्थलों पर लू से बचाव से संबंधित जन सामान्य को आवश्यक निर्देश, सुझाव के बैनर लगाने के निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इसी प्रकार संबंधित विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, वन विभाग, पशु पालन विभाग को मध्य प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.