विशिष्ट व एकलव्य आवासीय विद्यालय की चयन प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी को

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिले में संचालित विशिष्ट विद्यालयों तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय घंसौर एवं कन्या शिक्षा शिक्षा परिसर सिवनी व कुरई में छठवीं एवं नवमीं कक्षा में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से पौने तीन बजे तक आयोजित की गयी है।

प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर एवं विभागीय एम.पी.टॉस पोर्टल की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 09 जनवरी से भरना प्रारंभ हो गये हैं जो 29 जनवरी तक भरे जायेंगे।

जिले में संचालित विशिष्ट विद्यालयों में कक्षावार रिक्त सीटों का विवरणों के अनुसार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सिवनी कक्षा 6वीं में 70, कक्षा 9वीं में 12, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कुरई में कक्षा 6वीं में 70, कक्षा 9वीं में 03, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर की कक्षा 6वीं में 70 सीटों में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरूध्द चयन हेतु पात्र होंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.