अभी भी जल रही है नरवाई!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। इन दिनों किसानों के द्वारा नरवाई जलायी जा रही है जिससे कई बड़े हादसे होने की संभावना बनी हुई है। कई स्थान ऐसे हैं जहाँ खेत, ग्राम से लगे हुए हैं। खेत में लगायी गयी आग गाँव तक फैल रही है। सड़क किनारे लगे खेत में नरवाई जलाने पर रास्ते से गुजरने वाले वाहनों के चालकों को भी उनके वाहनों में आग न लगे इसका डर सता रहा है।

प्रशासन ने किसानों से नरवाई नहीं जलाने की बात कही है, लेकिन कुछ किसानों के द्वारा नरवाई जलायी जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों को लोगों के द्वारा हवा में उड़ाया जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण मंगलवार की रात शहर से लगे लूघरवाड़ा इलाके में देखने को मिला।

मंगलवार की रात लूघरवाड़ा क्षेत्र में देर रात तक नरवाई जलती रही। नरवाई जलने से उठने वाली आग की लपटें दूर से नयनाभिराम दृश्य पैदा कर रहीं थीं, जिसे देखने आने जाने वाले लोग, रूककर देखते रहे। शहर के आसपास जल रही नरवाई से अगर आग भड़की तो इसे सम्हालने में नगर पालिका की दमकलों का दम फूल सकता है।

जिला प्रशासन से जनापेक्षा है कि संबंधित कर्मचारियों के जरिये इस बात का सतत निरीक्षण कराया जाये कि कहाँ नरवाई जलायी जा रही है एवं नरवाई जलती पाये जाने पर, संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.