शिक्षक चुनावी काम में, पढ़ायी हो रही प्रभावित!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। वर्तमान में शालाओं के शिक्षकों को बहू विकल्पीय व्यक्तित्व की तरह उपयोग किया जा रहा है जिससे स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

एक तरफ शालाओं में कमजोर विद्यार्थियों के शिक्षण को सुधारने के लिये दक्षता उन्नयन चलाया जा रहा है और वहीं जिन शिक्षकों को ये काम सौंपा जा रहा है उनमें से अधिकांश शिक्षकों के पास बीएलओ का काम है। वर्तमान में नये आदेश के तहत बीएलओ को घर-घर जाकर घर से ही ऑन लाईन आधार मतदाता सूची अपडेट करना है।

इस काम के लिये शिक्षकों को शाला में विद्यार्थियों को पढ़ाने के अलावा घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करना है। ऐसे में स्कूलों के शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, इस स्थिति को देखते हुए बरघाट ब्लॉक के शिक्षकों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यार्थियों के शिक्षा के हित को देखते हुए उन्हें बीएलओ के कार्य से मुक्त किया जाये।