(ब्यूरो कार्यालय)
उज्जैन (साई)। भादौ मास की पूर्णिमा पर दो सितंबर से महालय श्राद्ध की शुरुआत होगी। इस बार श्राद्घ पक्ष का आरंभ बुधादित्य योग के साथ हो रहा है। सर्वपितृ अमावस्या पर पक्ष काल का समापन शुभयोग के संयोग में होगा। सोलह दिवसीय श्राद्घ में 10 दिन अमृतसिद्घि, सर्वार्थसिद्घि योग तथा पुष्य नक्षत्र का विशिष्ट संयोग भी रहेगा। धर्मशास्त्र के जानकारों के अनुसार शुभ संयोगों की साक्षी में पितरों का श्राद्घ करने से वंशवृद्घि, शुभ कार्यों को प्रगति मिलेगी। मांगलिक कार्यों में आ रहे अवरोध दूर होंगे।हालांकि कुछ पंडित इसकी शुरुआत एक सितंबर से बता रहे हैं।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार श्राद्घ पक्ष में किसी भी तिथि का क्षय नहीं है। पूर्णिमा से सर्वपितृ अमावस्या तक सोलह दिवसीय श्राद्घ पक्ष में पूर्ण तिथियां रहेंगी। महालय श्राद्घ पक्ष का आरंभ 2 सितंबर को बुधादित्य योग में होगा।
बुधादित्य योग में बुध तथा सूर्य की युति सिंह राशि में रहेगी। धर्मशास्त्र व पौराणिक मान्यता से देखें तो पितरों का पृथ्वी पर आगमन सिंह राशि के सूर्य से तुला राशि के सूर्य पर्यंत रहता है। इस समय पितृ अर्थात पूर्वज अपने अग्रजों की ओर देखते हैं तथा जल व पिंड दान की आशा करते हैं। घर में सुख, शांति, समृद्घि तथा पितरों की प्रसन्नता व पदवृद्घि के लिए श्राद्घ पक्ष में पितरों का श्राद्घ करना आवश्यक माना गया है।
तिथि अनुसार करें श्राद्ध
पितरों को मृत्यु के एक, तीन, पांच, सात, नौ तथा ग्याराह वर्ष के भीतर श्राद्घ में लेना चाहिए। जिस तिथि पर व्यक्ति की मृत्यु हुई है, उसी तिथि पर उन्हें श्राद्घ में लेना चाहिए। इसके बाद प्रतिवर्ष श्राद्घ पक्ष में तिथि के दिन ही श्राद्घ करने का विधान बताया गया है।
श्राद्घ पक्ष में किस तिथि पर कौन सा संयोग
4 सितंबर तृतीया तिथि अमृतसिद्घि योग
6 सितंबर चतुर्थी तिथि सर्वार्थसिद्धि योग
7 सितंबर पंचमी भरणी श्राद्घ
8 सितंबर षष्ठी तिथि सर्वार्थसिद्घि योग
9 सितंबर सप्तमी तिथि सर्वार्थसिद्घि योग
13 सितंबर एकादशी तिथि रविपुष्य नक्षत्र
14 सितंबर द्वादशी तिथि सोमपुष्य नक्षत्र
15 सितंबर त्रयोदशी भौम प्रदोष के साथ सर्वार्थसिद्घि योग
16 सितंबर चतुर्दशी तिथि मघा श्राद्घ
17 सितंबर सर्वपितृ अमावस्या शुभयोग

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.