बारिश में टूटा आशियाना पर आस है बरकरार
(ब्यूरो कार्यालय)
केवलारी (साई)। केवलारी में निवास करने वाली उमरदराज बेवा के घर का आधे से ज्यादा हिस्सा बारिश में जमींदोज़ हो चुका है। इसके बाद भी उनके द्वारा किसी तरह घर से पानी बाहर निकालकर ईश्वर के नाम पर पहले अगरबत्ती लगायी गयी फिर ही कुछ ग्रहण किया गया।
केवलारी निवासी गिरिजा देवी ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उनके पति लखबीर लोधी उनका साथ सालों पहले छोड़कर ईश्वर के पास चले गये हैं। उनके तीन बच्चे हैं पर सभी की शादी के बाद वे एक बार फिर अकेली हो गयीं।
उन्होंने बताया कि बीति रात हुई बारिश में उनके घर का बहुत सारा हिस्सा टूटकर गिर गया है। दोपहर लगभग 12 बजे वे हाथ में दो अगरबत्ती लिये खड़ीं थीं। उनके अनुसार उनके घर में पानी भर गया था, जिसे साफ करते – करते आधा दिन बीत गया। इसके बाद दैनिक कर्म से निवृत्त होकर वे ईश्वर की अराधाना करने जा रहीं थीं।
उन्होंने बताया कि वे ईश्वर को याद कर अगरबत्ती लगाकर ही कुछ ग्रहण करतीं हैं। उनके घर टूटने की बात उन्होंने न शासन को बतायी और न प्रशासन से गुहार लगायी। उनका कहना था कि वे किसके साथ जाकर अपनी फरियाद अफसरों के सामने रखें। उन्होंने कहा कि उन्हें ईश्वर पर भरोसा है.. ईश्वर ही सब कुछ ठीक कर देगा . . .!

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.