(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। महाराष्ट्र से लगातार लोगों का पैदल सिवनी आना बदस्तूर जारी है। इसी बीच 21 मार्च को महाराष्ट्र से सिवनी आए दो लोगों को एहतियातन जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन में भर्ती कराया गया है।
जिला चिकित्सालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि एक दंपत्ति को लगभग एक सप्ताह से सर्दी खांसी होने की शिकायत किसी के द्वारा पुलिस से किए जाने के बाद उक्त दंपत्ति को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में बतौर एहतियात भर्ती कराया गया है।
यहां यह उल्लेखनीय होगा कि सिवनी में रोज ही सैकड़ों की तादाद में मजदूरों का आना बदस्तूर जारी है। टोटल लॉक डाऊन के चलते इन मजदूरों के द्वारा सड़क मार्ग से पैदल ही अपने घरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रशासन को सलाह : समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा जिला प्रशासन से अपील की जाती है कि महाराष्ट्र से लगातार सिवनी आ रहे मजदूरों को या तो खवासा, कुरई आदि में बनी शासकीय शालाओं को क्वारंटाईन सेंटर बनाया जाकर वहीं रखा जाए, या फिर उन्हें सुरक्षित उनके गांव भेजा जाकर वहां की शालाओं को क्वारंटाईन सेंटर बनाकर इन्हें परीक्षण के लिए रखा जा सकता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.